रूस के ‘क्रीमिया ब्रिज’ पर हमला, पुतिन ने दिए जांच के आदेश

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। क्रीमिया प्रायद्वीप और रूस को जोड़ने वाले एक पुल पर बड़ा धमाका हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस पुल पर भयंकर विस्फोट की वजह से इसका एक हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया है। इस ‘कर्च स्ट्रेट ब्रिज’ का उद्घाटन राष्ट्रपति पुतिन ने साल 2018 में किया था। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की फसाद की जड़ भी यही पुल माना जाता है। रूस की आर्मी के लिए ये ब्रिज बेहद अहम था। हालांकि धमाके की वजह से रूस का यह जरूरी पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस विस्फोटक हमले को अंजाम देने वाला शख्स इस घटना में मारा गया है.

यूक्रेन द्वारा क्रीमिया ब्रिज को ऐसे समय पर निशाना बनाया गया है, जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन लगातार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं. पुतिन ने साल 2014 में क्रीमिया प्रायद्वीप का अपने देश में विलय किया था. विलय के ठीक चार साल बाद साल 2018 में पुतिन ने इस ब्रिज को 4 अरब रुपये में खड़ा करवाया था. इस दौरान पुतिन ने साफतौर पर यह चेतावनी भी थी कि अगर इस ब्रिज के साथ किसी ने छेड़छाड़ की, तो रूस परमाणु हमले को अंजाम देने से पीछे नहीं रहेग।

इस ब्रिज को निशाना बनाए जाने पर अब मास्को की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। रूस की एंटी टेररिज्म कमेटी (Anti Terrorism Committee) ने बताया कि रोड पर चल रहे एक ट्रक में ब्लास्ट की वजह से ब्रिज पर ये धमाका हुआ है. इस घटना के बाद अब पुतिन एक्शन मोड में आ गए हैं. राष्ट्रपति ने इस ब्लास्ट के जांच के आदेश दिए हैं और इंक्वायरी कमीशन बनाने की बात कही है।

रूस ने 2014 में क्रिमिया पर रूसी कब्जा स्थापित किया था. 27 फरवरी 2014 को रूसी सेनाओं ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था. रूसी लोगों के बहुमत वाले इस शहर को सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस ने यूक्रेन को सौंपा था. कब्जे के बाद 16 मार्च 2014 को क्रीमिया में जनमत संग्रह कराया गया और 21 मार्च 2014 को रूस ने क्रीमिया पर औपचारिक रूप से अपने कब्जे में लिया।

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान नहीं ये टीमें बन सकती हैं टी20 वर्ल्ड की चैम्पिन, जानिए आखिर क्यों ?

LIVE TV