‘रन फॉर यूनिटी’ प्रतियोगिता में सीएम भी दौड़ेंगे

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन के संबंध में बैठक हुई। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 142 वें जन्मदिवस पर 31 अक्तूबर को आयोजित होने जा रही रन फॉर यूनिटी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दौड़ेंगे। इस आयोजित कार्यक्रम में विधान सभा में राज्यपाल डॉ.केके पॉल और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 8 आतंकवादी ढेर

इस कार्यक्रम का  समापन पुलिस लाइन में किया जाएगा, जहां विधानसभा, रिंग रोड के किसान भवन, पवेलियन मैदान और नगर निगम से टीमें शामिल होने के लिए उपस्थित होंगी। इसके बाद राज्यपाल सभी को शपथ दिलाएंगे और आपको बता दें कि वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट इस दिन हल्द्वानी में हिस्सा लेंगे। उन्होंने पूरी तैयारियों को मद्दे नजर रखते हुए रविवार को काशीपुर और रुद्रपुर में कार्यकर्ताओं की बैठकें भी ली।

रन फॉर यूनिटी से पहले सभी जिला मुख्यालयों में सुबह 7:45 बजे पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा। जहां पटेल की मूर्तियां स्थापित नहीं हैं, वहां उनके चित्र पर पुष्पवर्षा कर उन्हें याद किया जाएगा। इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पटेल की जयंती को एकता दिवस के साथ ही स्वच्छता अभियान के रूप में भी मनाया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में सफाई कर इस अभियान का हिस्सा बनें।

ACCIDENT: दर्दनाक हादसे से सहमा बरेली, तेज रफ़्तार ने रोक दी 6 लोगों की सांसे

LIVE TV