T20 के बाद अब ODI कप्तानी को लेकर Kohli पर अटकलें, क्या किसी और को मिलेगी कप्तानी?

T-20 विश्व कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने T-20 की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिल वन डे और टेस्ट टीम की कप्तानी अभी भी उनके पास है। T-20 के बाद अब विराट (Virat) की वन डे की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई में राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ़्रीका के दौरे के लिए टीम का चयन करने वाली है। ऐसे में देखना ये होगा की वन डे में विराट (Virat) कप्तान बने रहेंगे या कप्तानी किसी और को दी जाएगी।

BCCI में एक गुट कोहली (Virat) को वनडे कप्तान बनाए रखने का पक्षधर है, तो दूसरा गुट चाहता है की T-20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपी जाए, ताकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी करने का मौक़ा मिल सके। इस मामले में आखिरी निर्णय BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ही लेंगे।

बतौर लिमिटेड ओवर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की क़ाफ़ी आलोचना होती रही है। विराट (Virat) की कप्तानी में भारतीय टीम को 2017 चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल और वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। विराट के बाद कप्तानी के लिए केएल राहुल (K L Rahul), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) को देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – INDVsNZ 2nd Test : विराट के आते ही रहाणे क्रीज से बाहर ! जानें कैसी होगी प्लेइंग XI

LIVE TV