RSS प्रमुख और रक्षा मंत्री ने किया वीर सावरकर पर किताब का विमोचन, कहा- ‘वो एक सच्चे राष्ट्रवादी थे’

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर आधरित पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान राजनाथ सिंह और भागवत ने उनके द्वारा किए कामों की सराहना की।

Image

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, वीर सावरकर जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे इसमें कहीं दोमत नहीं हैं। किसी भी विचारधारा के चश्मे से देखकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को अनदेखा करना, अपमानित करना ऐसा काम है जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।

Image

वीर सावरकर पर पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, जो भारत का है, उसकी सुरक्षा, प्रतिष्ठा भारत के ही साथ जुड़ी है। विभाजन के बाद भारत से स्थलांतर करके पाकिस्तान में गए मुसलमानों की प्रतिष्ठा पाकिस्तान में भी नहीं है। जो भारत का है, वो भारत का ही है।

RSS प्रमुख ने कहा, सावरकर जी का हिन्दुत्व, विवेकानंद का हिन्दुत्व ऐसा बोलने का फैशन हो गया, हिन्दुत्व एक ही है, वो पहले से है और आखिर तक वो ही रहेगा। सावरकर जी ने परिस्थिति को देखकर इसका उद्घोष जोर से करना जरूरी समझा। इतने वर्षों के बाद अब हम जब परिस्थिति को देखते हैं तो ध्यान में आता है कि जोर से बोलने की आवश्यकता तब थी, सब बोलते तो शायद विभाजन नहीं होता।

LIVE TV