“RSS और मनुवादी विचारधारा के सामने नहीं झुकूंगा”-राहुल

l_uu-1460401769एजेंसी/नागपुर।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवारा को कहा, ‘सरकार मेरे ऊपर ही आक्रमण क्यों करती है? क्योंकि वह जानते हैं कि चाहे जो भी हो जाए मैं मनुवाद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के सामने नहीं झुकुंगा।’ 

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 14 अप्रैल को 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में नागपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंबेडकर का स्मारक बनाने को पाखंड बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को हमेशा सम्मान दिया और कांग्रेस ने ही अम्बेडकर को भारतीय संविधान दल का अध्यक्ष बनाया था। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर एक महान समाज सुधारक थे उनकी वजह से ही आज लाखों दलितों को रोजगार उपलब्ध हो सका है।

LIVE TV