RSMSSB JE Recruitment 2022 : जारी हुआ 1000 से अधिक जूनियर इंजीनियर के पदों का नोटिस, जानें कब से होगा आवेदन

अभिनव त्रिपाठी

राजस्थान सरकार ने अधीनस्थ एवं मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने 1092 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए नोटिस जारी किया है। जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में डिप्लोमा या डिग्री वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। फिलहाल अभी इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है। बताया जा रहा है इन पदों कर लिए आवेदन की शुरुआत 21 या 22 जनवरी से होगा।

जूनियर इंजीनियर पदों के लिए ये आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की बेवसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आनलाइन आवेदन कर सकते है।

RSMSSB JE Recruitment 2022 :आवेदन के लिए आवश्यक तिथियाँ

  • आवेदन करने की शुरुआत – 21 जनवरी 2022
  • आवेदन करने की समाप्ति – 19 फरवरी 2022

RSMSSB JE Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित होने पर अभ्यर्थियों का वेतन

  • जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का मासिक वेतन 33800/ रुपए होगा।

RSMSSB JE Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता।

  • जूनियर इंजीनियर पदों पर फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों के पास सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में बीटेक की डिग्री होना जरूरी है।

RSMSSB JE Recruitment 2022 :निर्धारित उम्र सीमा

  • जूनियर इंजीनियर पदों के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

RSMSSB JE Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन शुल्क

  • जनरल, ओबीसी (क्रीमीलेयर), एसबीसी- 450 रुपये
  • नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी/एसबीसी- 350 रुपये
  • एससी, एसटी, दिव्यांग- 250 रुपये
LIVE TV