रॉस टेलर को दर्जी बोल बुरे फंसे सहवाग, मिला ऐसा जवाब कि…

रॉस टेलरनई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खेल से संयास लेने के बाद भी अपनी मजाकिया कमेंट्री और सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट्स के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते है। ज्यादतर खिलाड़ी और सेलेब्रिटी सहवाग का मजाकिया अंदाज समझते हैं और उन्हें उसी तरह के जवाब देते हैं। लेकिन इस बार सहवाग ने न्‍यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर की अपने अंदाज में तारीफ की, जिसका जवाब टेलर ने काफी हैरानी भरा जवाब दिया है।

दरअसल भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वानखेडे स्‍टेडियम स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में रॉस टेलर ने अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। टेलर मैच के आखिर में 95 रनों पर आउट हुए थे, लेकिन उन्ही की पारी के चलते न्‍यूजीलैंड ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था।

इसके बाद टेलर की धुआंधार पारी की तारीफ करते हुए सहवाग ने मजाकिया अंदाज में उन्हें ‘दर्जी’ कहा। इसके जवाब में टेलर ने सहवाग को जवाब दिया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

बता दें कि सहवाग ने टेलर को ट्वीट कर लिखा- बहुत अच्छा खेले ‘दर्जी जी’। दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर का भी आपने अच्छे से सामना किया।

इसके बाद रॉस टेलर भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी वीरू को जवाब दिया वो भी हिंदी में।

टेलर ने सहवाग को ट्वीट कर लिखा- थैंक्स वीरेंद्र सहवाग। भाई अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना सो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा। हैप्पी दिवाली।

टेलर के हिंदी में इस ट्वीट के बाद वीरू ने जवाब देते लिखा- हा..हा..हा.. मास्टरजी , इस साल पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पे। रॉस था बॉस, मोस्ट स्पोर्टिंग।

इस पर टेलर ने वीरू से पूछा- क्या तुम्हारे दर्जी ने इस दिवाली पर तुम्हे अच्छा काम करके नहीं दिया?

इसके बाद सहवाग टेलर को जवाब देते हुए लिखा- आपकी सिलाई के स्टैण्डर्ड को कोई भी नहीं पा सकता दर्जी जी। फिर चाहे वह पेंट की बात हो या पार्टनरशिप की।

LIVE TV