
हमारे वनस्पति विज्ञान में तमाम प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां पाई जाती हैं जो उपचार के दृष्टिगत बेहद लाभकारी होती हैं। उन्ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों में से एक है रोजमेरी जो न सिर्फ शरीर के मर्ज को दूर कर सकती है बल्कि रोजमेरी के फायदे ऐसे-ऐसे है जो आपको मजबूर कर देंगे उनके सेवन करने के लिए।

त्वचा के लिए है फायदेमंद
इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण त्वचा को स्वस्थ एवं तरो ताजा रखने में लाभकारी होती है। रोजमेरी की पत्तियां त्वचा को निखार देती हैं। इसके अलावा रोजमेरी की पत्तियों को पीसकर प्रभावित अंग पर लेप करने से चमत्कारिक लाभ भी मिलता है।
पेट को भी ठीक करती है रोजमेरी की पत्तियां
अगर आप कई वर्षो से पेट की समस्या से जूझ रहे हैं और आपका पेट ठीक नहीं हो रहा है ऐसे में रोजमेरी के पत्तों का इस्तेमाल आप करते हैं तो इसके एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण के वजह से आप अपने परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाने में है कारगर
रोजमेरी के पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेट्री सक्रिय होने के वजह से शरीर के इम्यून सिस्टम को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें रोस्मिनिक एसिड, कैफीक एसिड, बीटुलिक एसिड, और कार्नोसोल होते हैं जो शरीर को फुर्तीला बनाने में सहायक होते हैं।
पुराने से पुराने दर्द से मिलेगा आराम
शरीर के किसी भी अंग में कैसा भी दर्द हो जो न ठीक होता हो ऐसे में रोजमेरी के इस्तेमाल से जहां दर्द हो रहा हो वहां इसका पेस्ट बनाकर लगा लें। कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपके प्रभावित अंग पर राहत की अनुभूति होने लगेगी।
माइग्रेन जैसे रोगों को करता है ठीक
माइग्रेन (अधकपारी) के उपचार में भी रोजमेरी की पत्तियां बहुत लाभकारी होती है ऐसे में आप इनका इस्तेमाल कर सकतें हैं।




