#अलविदा2017 : पूरे साल दिखा ‘हिटमैन’ के बल्ले का जलवा, बनाए ढ़ेरों वर्ल्ड रिकार्ड्स

क्रिकेट वर्ल्ड रिकॉर्डसाल 2017 खत्म होने वाला है, लेकिन कोई भी क्रिकेट प्रेमी इस साल को इतनी आसानी से भूला नहीं पाएगा। इसकी एक बड़ी वजह इस साल रहा टीम इंडिया का लाजवाब प्रदर्शन है। टीम इंडिया ने इस साल हुई तीनों प्रारूपों की हर सीरीज में विरोधी टीम को नाकों चने चबवाए हैं। इनमे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमें मौजूद थीं। इसके अलावा इस साल टीम इंडिया के कई दिग्गजों ने ऐसे क्रिकेट वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं हैं, जिन्हें तोड़ने में बाकी टीमों के खिलाड़ियों के पसीने छूट जाएंगे।

टीम इंडिया की ओर से चाहे वो गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज हर किसी ने इस साल कुछ न कुछ यादगार किया है, जोकि हर क्रिकेट प्रेमी को याद रहेंगे। कुछ ऐसी ही यादगार टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने किया है।

वैसे तो आप सभी हाल ही में बनाए गए रोहित के रिकार्ड्स के बारे में जानते ही होंगे, लेकिन आज इनके साल भर के प्रदर्शन के हिसाब किताब पर एक नजर हो जाए।

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने हाल ही में कप्तान विराट कोहली की जगह कुछ मैचों में टीम का जिम्मा संभाला और टीम को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

तो आइए साल 2017 में ‘हिटमैन’ के बल्ले से निकले कुछ रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।

रोहित ने मोहाली के आई.एस. बिन्द्रा स्टेडियम में 153 गेंदों में 12 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 208 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही रोहित इस पारी की मदद से खेल के इस प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए।

रोहित का यह श्रीलंका के खिलाफ दूसरा और कुल तीसरा दोहरा शतक रहा। रोहित ने इससे पहले वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 264 श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को बनाया था। इसके अलावा रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो नवंबर 2013 को बेंगलुरू में 209 रनों की पारी खेली थी।

यह रोहित का इस साल छठा 100 रन या उससे ज्यादा का स्कोर है। रोहित शर्मा ने इस साल जितनी भी सीरीज और टूर्नामेंट खेले हैं उसमे शतक जरूर जमाया है।

रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में 123*, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 124* और 104, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 125, न्यूजीलैंड के खिलाफ 147 और श्रीलंका दौरे में 108* रन की पारी खेली।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में तीन बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने 106 गेंदों पर अपना 15वां वनडे शतक पूरा करते हुए टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की इस मामले में बराबरी कर ली।

रोहित शर्मा ने 160 वनडे मैचों में ये कारमाना कर दिखाया। इस तरह रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

साथ ही रोहित ने अपनी 165 पारियों पूरी करते हुए क्रिकेट के इस प्रारूप में 150 छक्के पूरे किए।

रोहित शर्मा साल 2017 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने अबतक कुल 33 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा रोहित ने 2017 में 1000 वनडे रन भी पूरे किए हैं।

LIVE TV