रॉकी यादव की सजा पर बोलीं आदित्य की मां, बेटे के हत्यारे को फांसी मत दो

रॉकी यादवबोधगया। कलयुगी ज़माने में क्राइम और मर्डर की वारदातें हर रोज़ देखने को मिलती हैं। हत्या करने के बाद हत्यारों को जेल की सलाखों में होना चाहिए, लेकिन मर्डर जैसा संगीन जुर्म करने के बाद भी आरोपी खुलआम खुली हवा में घूम रहे हैं। आदित्य मर्डर मिस्ट्री की वारदात आप जानते ही हैं जिसकी 7 मई 2016 को गया में रोडरेज के दौरान (JDU MLC) के बेटे रॉकी नाम के शक्स ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

दरअसल आदित्य ने रॉकी की लैंड रोवर गाड़ी को आगे ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से साइड नहीं दी थी। साइड ना मिलने से गुस्साये रॉकी ने आदित्य को गोली मार दी। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व जेडीयू MLC मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव समेत 4 को आरोपी पाये गये हैं।

इस मामले में आदित्य की मां और पिता बेटे की मौत का इंसाफ मिलने के लिए 16 माह से कोर्ट के चक्कर लगा रही थी। लंबे समय तक कोर्ट में मामला चलने के बाद, कोर्ट ने रॉकी और उसके बॉडीगार्ड राजेश यादव को मर्डर का दोषी करार दिया है। फैसले के बाद सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। सभी को जेल भेज दिया गया है। 6 सितंबर को दोषियों को सज़ा सुनाई जाएगी।

“आदित्य की मां चाहती हैं, कि हत्यारों को सज़ा मिले और ज़रूर मिले, मगर फांसी नहीं। वह इसिलए कि किसी के फांसी पर चढ़ जाने से मेरा बेटा वापस नहीं तो आ जाएगा। लेकिन मैं एक मां हुं, और बेटे की मौत का गम क्या होता है मैं अच्छी तरह समझ सकती हुं। इसलिए रॉकी को फांसी ना होकर केवल सज़ा हो जिससे वो मां के सामने नही रहेगा। लेकिन जीवित रहेगा।

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 8 रु. महंगा, सरकार ने कहा- हर महीने 4 रुपए बढ़ाओ

सूरज पंचोली के खिलाफ जारी रहेगी सुनवाई, जानिए क्या है मामला

LIVE TV