IPL 2021: KKR से मिली करारी हार के बाद छलके पंत के आंसू, बोले- ‘कितना दुखी हूं..’

आईपीएल रोमांच से भरी एक बेहद दिलचस्प क्रिकेट लीग है। इसे सही साबित किया कल बुधवार शाम कोलकाता नाईटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेले गए दसूरे क्वालीफ़ायर मुक़ाबले ने, जिसमें केकेआर ने डीसी को 3 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

कोलकाता इस मुक़ाबले को आसानी जीत सकता था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि मैच का परिणाम तराज़ू पर आकर लटक गया और डीसी खेल में वापस आ गई। अंतिम दो गेंदों में केकेआर को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने छक्का लगाकर केकेआर की जीत सुनिश्चित कर दी। बता दें कि शारजाह की स्लो पिच पर 135 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) और वेंकेटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए 96 रनों की ताबड़तोड़ ओपनिंग साझेदारी करी, लेकिन फिर जीत के देहलीज़ तक आते-आते टीम बिखर गई और मात्र 7 रनों के भीतर 6 विकेटें गंवा दिया। दिल्ली के गेंदबाज़ो ने अंतिम तीन ओवरों में बेहतरीन वापसी कराई। चूंकि केकेआर जीत के बेहद करीब थी, इसलिए उसका पलड़ा भारी रहा। अंतिम दो गेंदों में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। सामने राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी कर रहे थे और दूसरे छोर पर आश्विन (Ashwin) जिनके हाथों में गेंद थी। आश्विन हैट्रिक गेंद फेंकने जा रहे थे। आश्विन ने गेंद छोटी फेंकी और राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए सामने पूरी ज़ोर से छक्का जड़ दिया।

यह भी पढ़ें: BCCI के इस फैसले से सब हैरान, KKR के इस खिलाड़ी को दी T20 विश्व कप में जगह

इसी छक्के के साथ केकेआर आईपीएल फाइनल में पहुंच गई और दिल्ली के सारे सपने चूर-चूर हो गए। पिछले सीजन की तरह इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स पूरे टूर्नामेंट बेहतरीन क्रिकेट खेलने के बावजूद खिताब के इतने करीब आकर हार गई। कल के मुक़ाबले में अंत में मिली हार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और उसके फैंस को काफी चुभी। मैच गंवाने के बाद डीसी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहद निराश नज़र आए। झुके हुए कंधे, उतरे हुए चेहरे और आंखों में नमी के साथ ऋषभ पंत बेहद भवुक दिख रहे थे। उन्हें सांत्वना देने के लिए कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) आगे आए। न सिर्फ कप्तान बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे थे। पंत के साथ-साथ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के भी आँखों से आंसू छलक पड़े।

यह भी पढ़ें: IPL 2021: डेविड वार्नर ने किया बड़ा खुलासा, हैदराबाद की कप्तानी से हटाए जाने पर बोले..

अपने आपको संभालते हुए कप्तान रिषभ पंत मैच के बाद बात करने आए और कहा कि मुझे काफ़ी निराशा हो रही है कि हम फ़ाइनल तक नहीं पहुँच सके और मुकाबले को गँवा दिया। मेरे पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है, मैं खुद में कितना दुखी हूं वो बता नहीं सकता। रिषभ ने कहा कि अब हमारी टीम अगली बार जब इस लीग में उतरेगी, तो बेहतर खेल दिखाने की पूरी कोशिश करेगी। जाते हुए उन्होंने ये भी कहा कि हमने पूरा सीज़न बेहतरीन क्रिकेट खेला, हाँ कुछ जगह ऊपर नीचे रहा लेकिन अगले सीज़न इसे सुधारते हुए और बेहतर करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2021: क्वालीफ़ायर के दौरान दिनेश कार्तिक ने की ऐसी हरकत, BCCI ने लगाई फटकार

LIVE TV