BCCI के इस फैसले से सब हैरान, KKR के इस खिलाड़ी को दी T20 विश्व कप में जगह

इसी माह यूएई में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे सब को हैरानी हो रही है। यूएई में चल रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के इस सीजन का अंत होने वाला है। टूर्नामेंट के अंत होने के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आवेश खान (Avesh Khan) और कोलकाता नाईटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को यहीं रुकने को कहा है। बता दें कि श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चहर अभी भी स्टैंड-बाई खिलाड़ी के रूप में बने हुए हैं।

दरअसल दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता अभी भी आईपीएल मुक़ाबले में बनी हुई हैं। टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद कुछ खिलाड़ी यहीं रुकेंगे तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट जाएंगे। इसी बीच बीसीसीआई ने आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप के दौरान नेट गेंदबाज के रूप में चुना है। जहां एक तरफ आवेश खान का बतौर नेट गेंदबाजचुना जाना लाज़मी था, वहीं वेंकटेश अय्यर का नेट बॉलर के रूप में चयन काफी हैरानी भरा है क्योंकि वेंकटेश अय्यर ने इस आईपीएल में अपने बल्लेबाज़ी से जौहर बिखेरा है, न की अपनी गेंदबाज़ी से। वहीं सबको अपनी रफ़्तार से चौंका चुके जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक (Umran Malik) की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद भले ही टीम इस संस्करण की सबसे फिसड्डी टीम रही हो लेकिन गेंदबाज़ की किस्मत खूब चमकी है। कुछ मुक़ाबलों से अपनी छाप छोड़ चुके उमरान मलिक को भी नेट गेंदबाज़ के रूप में पहले से ही टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं।

LIVE TV