IPL 2021: क्वालीफ़ायर के दौरान दिनेश कार्तिक ने की ऐसी हरकत, BCCI ने लगाई फटकार

कोलकाता नाईटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेल रहे दूसरे क्वालीफ़ायर मुक़ाबले के दौरान कुछ ऐसी हरकत कर दिया, जिससे कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा फटकार लगाई गई है। दिनेश कार्तिक आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। कार्तिक ने लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है।

हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किस घटना के कारण दिनेश कार्तिक को फटकार लगाई है। लेकिन माना जा रहा है कि शून्य पर आउट होकर केकेआर (KKR) की लड़खड़ाती पारी को और संकट में डालकर जाते हुए कार्तिक ने स्टंप्स पर अपना गुस्सा निकाला था, जिसके चलते कार्तिक विवादों में घिर गए हैं। बुधवार रात आईपीएल द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अक्टूबर को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन यानी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।”

ये भी पढ़ें: IPL 2021: KKR से मिली करारी हार के बाद छलके पंत के आंसू, बोले- ‘कितना दुखी हूं..’

बता दें कि शारजाह की स्लो पिच पर 135 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) और वेंकेटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए 96 रनों की ताबड़तोड़ ओपनिंग साझेदारी करी, लेकिन फिर जीत के देहलीज़ तक आते-आते टीम बिखर गई और मात्र 7 रनों के भीतर 6 विकेटें गंवा दिया। दिल्ली के गेंदबाज़ो ने अंतिम तीन ओवरों में बेहतरीन वापसी कराई। दिनेश कार्तिक भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और सिर्फ तीन गेंदे खेलकर शून्य के स्कोर पर रबाडा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। केकेआर को कार्तिक से काफी उम्मीदें थी, लेकिन कार्तिक ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कार्तिक भी अपने प्रदर्शन से काफी नाराज़ दिखे, शायद इसीलिए इस तरह की हरकत कर बैठे। गनीमत रही कि आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने छक्का लगाकर केकेआर को मैच जीतकर फ़ाइनल में ले गए। अब शुक्रवार को आईपीएल खिताब जीतने के लिए सीएसके और केकेआर मैदान में उतरेगें।

LIVE TV