अब पैलेट गन के साथ चलेगी AK 47, पर नहीं मिलेगी मौत
नई दिल्ली। कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेने की बात हो, किसी दंगा प्रभावित इलाके की या फिर आतंक से ग्रसित इलाके की बात हो। अगर इन सभी जगह स्थिति को नियंत्रण में करना हो तो हथियार के नाम पर केवल और केवल एके-47 का नाम ही जहन में आता है और आए भी क्यों न। इसका नाम सुनते ही किसी के भी मन में डर बैठना लाजमी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन सब मौकों पर इस्तेमाल की जाने वाली एके-47 अब किसी और काम के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी।
जी हां एके-47 जैसे खतरनाक हथियार का इस्तेमाल अब दंगा प्रभावित इलाके में भीड़ को काबू करने में भी किया जाएगा या फिर किसी ऐसी जगह जहां पर कानून व्यवस्था चरमराई हुई हो। इन सभी जगहों पर उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए हमार सुरक्षाबलों के जवान उन पर अब एके-47 से गोलियां दागेंगे। आप सोच रहे होंगे कि ऐसे में काफी बड़ी संख्या में खूनखराबा होगा या फिर कई निर्दोष लोग भी मार जा सकते हैं। लेकिन इसकी खास बता तो यही है कि अब एके-47 से प्लास्टिक की गोलियों की बौछार होगी। जिससे किसी की भी जान नहीं जाएगी।
लालू के परिवार पर गिरी गाज, IT ने जब्त की तीन संपत्तियां
सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने एक समाचार चैनल से बातचीत में बताया कि इन गोलियों के इस्तेमाल का एकमात्र उद्देश्य उद्रवियों पर काबू पाने के लिए ही होगा। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि सबसे ज्यादा आतंक और पत्थरबाजों से प्रभावित कश्मीर में फिलहाल प्लास्टिक की 20000 गोलियां भेजी गई हैं।
दबंगों की होगी राजस्थान की ‘वसुंधरा’, आई खास स्कीम सिर्फ ‘माफियाओं’ के लिए!
उन्होंने बताया कि तीन साल पहले सुरक्षाबलों ने इन गोलियों को देश के प्रतिष्ठित संस्थान डीआरडीओ की मदद से विकसित करने का काम शुरू किया था और इन गोलियों का पहली बार इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में होगा। घाटी में इसकी सफलता के बाद देश के अन्य भागों में भी इसी तरीके से दंगा नियंत्रित किया जाएगा।