अगर होना है रातों रात मालामाल, तो आज ही करें चावल के 5 टोटके

चावलभारतीय संस्कृति में चावल को अत्यधिक महत्व दिया जाता है। चावल को पूर्णता का प्रतीक तथा देवताओं का भोग माना गया है।

धन की कमी से उबरने के लिए और अपने जीवन को सुखमय बनाने के करिए ये आसान सा चावल का टोटका।

आज के दिन जन्मे लोगों का भाग्यफल

तो चलिए जानते है चावल के कुछ चमत्कारी टोटके जिससे आप अपने जीवन में आपार संपत्ति के मालिक होकर मालामाल हो सकते है-

-अगर आप नौकरी ना मिलने की वजह से चिंतित है या ऑफिस में कुछ परेशानियां चल रही हैं तो  सबसे आसान उपाय है कि आप कुछ दिनों तक मीठे चावल कौओं को खिलाएं, ऐसा करने से जल्द ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

पितरों की मुक्ति का द्वार है बिहार का यह शहर…

-शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद एक चौकी पर कलश रखें। कलश के ऊपर शुद्ध केसर से स्वास्तिक  का चिह्न बनाकर के उसमें पानी भर दें। इसके बाद पानी से भरे हुए कलश में चावल, दुर्वा और एक रुपय का सिक्का डाल दें। फिर एक छोटी से प्लेट में चावल लेकर कलश के ऊपर रख दें। उसके ऊपर श्रीयंत्र स्थापित कर दें। इसके बाद उसके पास चौमुखी दीपक जलाकर उसका कुंकुम और चावल से पूजन करें । साथ ही में 10 मीनट तक लक्ष्मी जी का ध्यान करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

-अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र अशुभ हो या किसी दुष्ट ग्रह के प्रभाव से अपना पूरा असर नहीं दे पा रहा है ऐसे आदमी को अपनी माता से मट्टीभर चावल विधिपूर्वक दान ले लेने चाहिए। इससे हमेशा के लिए चन्द्रमा की अशुभवता दूर हो जाती है।

-अगर आप चाहते हैं की छोटे बच्चों को नजर न लगे इसके लिए हाथ में चुटकी भर रक्षा लेकर ब्रहस्पतिवार के दिन ‘ॐ चैतन्य गोरखनाथ नमः मंत्र का 108 बार जप करें। फिर इसे छोटी-सी पुडिया में डालकर काले रेशमी धागे से बच्चे के गले में बाँधने पर बुरी नजर नहीं लगती।

-अगर आपकी कन्या के विवाह में विलम्ब हो रहा हो या कन्या के लिए योग्य वर की तलाश पूरी नहीं हो रही हो तो किसी भी गुरूवार के दिन प्रातःकाल नहा धोकर बेसन के लड्डू स्वयं बनाएं। उनकी गिनती 109 होनी चाहिए। फिर पीले रंग की टोकरी में पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उन लड्डूओं को उसमें रख दें तथा अपनी श्रद्धानुसार कुछ दक्षिणा रख दें। पास के किसी शिव मंदिर में जाकर विवाह हेतु प्रार्थना कर घर आ जाएं।

LIVE TV