गोरा होने के लिए नूरजहां से लेकर क्वीन विक्टोरिया तक इस्तेमाल करती थीं ये जादुई नुस्खा

जादुई नुस्खाअपनी तारीफ सुनना आखिर किसे पसंद नहीं होता है और अगर बात महिलाओं की हो तो ये बात एकदम सटीक बैठती है। भले ही आमतौर पर महिलाएं ये बात ना मानें कि उन्हें अपनी तारीफ सुनना पसंद है लेकिन अंदर ही अंदर ये बात बिल्कुल सच है। अपनी तारीफ सुनकर दुनिया भर की महिलाएं प्रफुल्लित तो होती ही हैं वहीं साथ ही साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। वैसे तो सुंदरता और रूप के मामले में हर महिला में विभिन्नताएं देखी जा सकती हैं। महिलाएं गोरी और चमकती त्वचा पाने के लिए हजारों रुपए ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च भी करती हैं।

जादुई नुस्खा

पुराने ज़माने में भी रानियां और राजकुमारियां अपनी ख़ूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर थी लेकिन उस समय ऐसे आर्टीफीशियल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बिना भी उनकी त्वचा हमेशा गोरी और निखरी रहती थी. उस ज़माने से लेकर आज तक प्राक्रतिक चीज़ों से बेहतर न कुछ रहा है ना कुछ होगा।

जायफल में समाएं हैं खास आयुर्वेदिक गुण, इन बिमारियों को करे जड़ से खत्म

हमारी प्रकृति में ख़ूबसूरती पाने का हर एक उत्पाद पहले से ही मौजूद है। आजकल बड़ी-बड़ी कंपनी भी आर्गेनिक और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने में लगी हुई हैं. Youtube में भी तमाम DIY वीडियोस मिल जाते हैं जो नेचुरल तरह से खूबसूरत होने के राज बताते हैं।

आज हम भी आपको कुछ ऐसे ही सौंदर्य उत्पादों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहले के ज़माने से लेकर आज तक ऐसी ख़ूबसूरती पाने के लिए बेहद लाभदायक साबित होती चली आई हैं।

रोज पिएं ये खास कॉफी, पास नहीं भटकेगी यह खतरनाक बीमारी

अगर हम प्राक्रतिक सौंदर्य उत्पादों के बारे में बात करें तो सबसे पहले इस सूची में गुलाब का फूल का जिक्र किया जाता है। यही नहीं गुलाब को फूलों का राजा भी कहा जाता हैं और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है इसका औषधीय गुण। गुलाब में तमाम खूबियां पाई जाती हैं, चाहे वह स्वास्थ्य से संबंधित हों या सुंदरता से। गुलाब की खुशबू से हमारा दिमाग रिलैक्स होता है। रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोने से त्वचा की नमी भी बनी रहती है और दाग धब्बे दूर होते हैं।

अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध नूर जहां, अपने नहाने के पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर स्नान करती थीं। इससे ना सिर्फ उनकी देह गुलाब की तरह महकती थी बल्कि उनके चेहरे पर भी ताजगी रहती थी। गुलाब की पंखुड़ियों की वजह से उनकी त्वचा का रंग भी निखरा रहता था।

इंग्लैंड की राजकुमारी विक्टोरिया गुलाब की पंखुड़ियों से बने इत्र का उपयोग करती थीं। यह उनकी त्वचा को भी निखारता था और उन्हें बेहद आकर्षक बनाता था।

LIVE TV