चरस बेचते आईटीबीपी का रिटायर इंस्पेक्टर गिरफ्तार

चरसदेहरादून। शहरों में चरस, अफीम, गांजा जैसे अवैध नशीले (पदार्थ) से जुड़े लोग खूब धड़ल्ले से खरीदने और बेचने का कोरोबार करने में जुटे हैं। जो कानून की नजर में एक घोर अपराध माना जाता है। ऐसा ही एक घोर अपराध का मामला देहरादून के इंद्रानगर से आया है। यहां (आईटीबीपी) के एक रिटायर इंस्पेक्टर जो स्टोर की आड़ में अवैध चरस का कारोबार कर रहा है। जिसे पुलिस ने मौके पर छापा मार, उस अवैध चरस बेंचने वाले इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

परचून दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस

पुलिस को मुताबिक, आईटीबीपी से रिटायर इंस्पेक्टर राम सिंह राजस्थान के मूल निवासी हैं और वह अपने घर में ही परचून की दुकान चला रहा है, लेकिन दुकान की आड़ में वह चरस बेचने का घोर अपराध को अंजाम दे रहा है। सोमवार को इंद्रानगर चौकी प्रभारी सुनील चौहान ने पुलिस बल के साथ दुकान में छापा मार तलाशी की। इस दौरान भारतीय तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के रिटायर इंस्पेक्टर राम सिंह को 337 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा और उसे इस जुर्म के लिए गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 5 नए मामले

खुद भी लेता था चरस

पुलिस के मुताबिक, वह वर्ष 2001 में आईटीबीपी से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हो चुका है। पुलिस का यह भी कहना है, कि वह बीते 20 वर्ष से खुद चरस पीने का आदी है और उसने कुछ समय से चरस बेचने का भी काम शुरू करा है। पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ करने में लगी है। पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश करेगी। एसओ वसंत विहार संजय मिश्र ने बताया, कि बीते कई दिनों से इंद्रानगर स्थित एक जनरल स्टोर से अवैध तरीके से चरस बेचे जानें की सूचना मिल रही थी।

शराबी ने नाबालिग को जान से मारने की कोशिश की

LIVE TV