ममता के गढ़ में लगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, यह जगह हुई बंद, जानिए पूरी गाइडलाइंस

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे है। कोरोना के इस नए वैरिएंट ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के रोजाना दर्ज किए जाने वाले नए केस में भी भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियों का ऐलान किया जा चुका है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने भी राज्य में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का ऐलान किया। बंगाल सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। तो चलिए जानते है, वहां की नई गाइडलाइंस के बारे में ।

इसके साथ-साथ सभी सरकारी और निजी ऑफिस 50% क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश दिये गए हैं और सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी के हवाले से न्यूज एजेंसी ने दी है। बंगाल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही इजाजत होगी। इसके साथ-साथ लोकल ट्रेन सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम सात बजे तक ही चलेंगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को बंगाल में संक्रमण के 4,512 मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,061 मामले अधिक हैं। वहीं, अकेले कोलकाता में 2,398 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में शुक्रवार को 3,451 मामले सामने आए थे, जिनमें कोलकाता से 1,954 मामले थे। महामारी से मरने वाले और 9 लोगों में कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना से दो-दो लोग हैं। राज्य में संक्रमण की दर पिछले दिन के 8.46 प्रतिशत से बढ़ कर 12.02 प्रतिशत हो गई है।

वहीं, बंगाल में ओमिक्रॉन के 2 और मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को दी। अधिकारी ने बताया कि एक संक्रमित ओडिशा से आया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति प्रदेश के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया। इन दोंनों मामलों के साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 16 हो गई है।

LIVE TV