शहीदों के सम्मान में पहली बार बीएसएफ कराएगी मैराथन

शहीदों के सम्माननई दिल्ली। शहीद जवानों को सम्मान देने और उनकी स्मृति में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अगले महीने की 22 तारीख को मैराथन का आयोजन कराएगी। इस मैराथन में भारत के अलावा केन्या और दक्षिण अफ्रीका के एथलीट भी हिस्सा लेंगे। बीएसएफ पहली बार पर इस तरह का आयोजन करा रही है। 21 अक्टूबर को शहीद दिवस के एक दिन बाद इस मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं।

बेंगलुरू वनडे : कप्तानी के मामले में कोहली के पास धोनी को पछाड़ने का मौका

यह मैराथन दिल्ली के अलावा शिलांग, कोलकाता, भिलाई और त्रिशूर में भी आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली इस मैराथन को दो हिस्सों में बांटा गया है। हाफ मैराथन 21 किलोमीटर और दूसरी मैराथन पांच किलोमीटर की होगी जो फन रन होगी। इस मैराथन के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन खुल चुके हैं।

‘फ्लाइंग सिख’ ने किया अपने मोम के पुतले का अनावरण, भावुक होकर कही बड़ी बात

बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने संवाददाताओं को बताया, “इस मैराथन को कराने का एकमात्र मकसद हमारे जवानों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गंवाई हैं। इस मैराथन के जरिए हम इन शहीदों के परिवारों की भी मदद कर सकेंगे।”

बीएसएफ ने अभी तक अपने 1850 जवानों को खोया है और उन्हीं स्मृति में इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से होते हुए इंडिया गेट के रास्ते वापस जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लौटेगी।

सानिया ने खोले अपने निजी जीवन के कुछ अनसुने राज, कहा- पति शोएब के साथ…

इस मैराथन में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है। इस मैराथन की आयोजन समिति के सचिव राठौर ने बताया कि इसमें साक्षी मलिक, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, पीवी सिंधू, पी.टी. ऊषा और अपूर्वी चंदेला जैसे स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा।

राठौर ने बताया कि उन्हें इस मैराथन में चार से पांच हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। खुद अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी रह चुके राठौर ने कहा कि इस मैराथन की कुल राशि 32 लाख रुपये रखी गई है। मैराथन में दिए जाने वाले पुरस्कारों के नाम शहीद जवानों के नाम पर रखे गए हैं।

LIVE TV