
नई दिल्ली। आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। अपनी क्षमता से अधिक कार्य करते हैं। फिर भी उनको मनचाहा धन नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से वो काफी चिंतित रहते हैं।
लेकिन अगर वो अपने प्रयासों के साथ-साथ कुछ टोटके अपनाए तो अनको अवश्य ही धन की प्राप्ति होगी और लोगों के बीच मान-सम्मान बड़ेगा। तो चलिए जानते है कुछ तरक्की पाने के चमत्तकारि टोटके-
भगवान गणेश करेंगे हर मनोकामना पूरी, ब्रह्ममुहूर्त में करें इस मंत्र का जाप
-अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू ना लगाए और अगर लगाए भी तो कूड़ा को घर से बाहर ना फेंके। ऐसा करने से लक्ष्मी का अनादर नहीं होगा और अधिक पैसा भी खर्च नहीं होगा।
-घर में कभी झाडू को उल्टा ना रखे क्योंकि ऐसा करना अपशकुन माना जाता है।
जानिए… कहाँ हुआ था संकट मोचन हनुमान जी का जन्म
-परिवार के किसी भी सदस्य के घर से बाहर जाने के बाद तुरंत झाडू ना लगाए क्योंकि ऐसा करना भी अशुभ होता है।
-घर में प्रतिदिन पोछा करें। ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी का निवास होने लग जाता है।
-पोछे के पानी में हमेशा नमक डालकर काम कीजिये इससे घर में सकारात्म ऊर्जा आती है और इंसान के प्रमोशन के रास्ते खुल जाते हैं।