बैंक में मोटी रकम रखने वालों को RBI का शॉक, कमजोर दिल वाले बिलकुल न पढ़ें

नई दिल्ली। सभी लोग बैंक में पैसा अपनी सेफ्टी के वजह से जमा कराते हैं। लोगों का मानना होता है कि उनका पैसा सबसे ज्यादा सैफ बैंकों में ही होता है। लेकिन आरबीआई की ताजा रिपोर्ट सुनने के बाद आप बैंकों में पैसा जमा करने से पहले 1000 बार सोचेंगे।

बैंक

दरअसल देशभर के बैंकों में जमा कुल रकम का मात्र 30 फीसदी हिस्सा ही इंश्योर्ड होता है। इस बात का खुलासा खुद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किया है। आरबीआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देशभर के बैंकों में जमा कुल 103 लाख करोड़ रुपए में से 29.5 फीसदी रकम ही इंश्योर्ड है।

यह भी पढ़ें-विजयन की शराब नीति के खिलाफ केरल चर्च

बता दें कि भारतीय बैंकों में कुल 103 लाख करोड़ रुपए जमा हैं, जिसमें से सिर्फ 30.50 लाख करोड़ रुपए ही इन्श्योर्ड है। इसका मतलब है कि अगर किसी भी कारण वश बैंक दिवालिया हो जाता है तो जमाकर्ताओं को मात्र 30.50 लाख करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे, बाकी के पैसों को लेकर बैंकों की कोई देनदारी नहीं होगी।

आपको बता दें कि आप बैंकों में भले ही लाखों की जमा पूंजी ये सोचकर रखते हैं कि ये पैसा पूरी तरह सुरक्षित हैं तो आपको बता दें कि उन लाखों में से सिर्फ 1 लाख रुपए ही सुरक्षित हैं, जिसकी गारंटी सरकार देती है।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केन्द्र को मिला पुरस्कार

RBI की रिपोर्ट के मुताबिक देश में प्राइवेट, सरकारी, ग्रामीण सभी कैटेगरी मिलाकर कुल 2125 बैंक हैं। साल 2017 के सिंतबर तक इन सबी बैंकों में 103531 अरब रुपए जमा है। इन रकम में से सिर्फ 29.5 फीसदी यानी 30508 अरब रुपए की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है। ये अमाउंट सिर्फ इंश्योर्ड है। आरबीआई के मुताबिक देश के सरकारी बैंकों में साल 2017 के सितंबर तक 65724 अरबरुपए जमा है, जबकि निजी सेक्टर के बैंक में 22202 अरब रकम जमा है। बाकी फॉरेन बैंक, ग्रामीण बैंकों में जमा है।

LIVE TV