अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के लिए जहां कांग्रेस पार्टी ने रात-दिन एक कर रखा है। इसमें चाहे पाटीदारों को आरक्षण देने की बात हो या जिग्नेश और अल्पेश से मुलाकात हो। इन सभी राजनीतिक फायदे के मेल-मिलाप पर एक बड़े नेता ने कांग्रेस पार्टी के गतिविधियों से परे बयान देकर तहलका मचा दिया है।
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आरक्षण को लेकर बड़ा देते हुए कहा है कि गुजरात में बिना आरक्षण दिए भी काफी कुछ किया जा सकता है।
गौरतलब है कि सैम पित्रोदा 5 दिन के लिए गुजरात दौरे पर हैं। वो यहां कई वर्गों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।
मोदी, हसीना, ममता ने मिलकर दिखाई बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी
पित्रोदा ने कहा कि विकसित होने के लिए हर किसी को आरक्षण की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हां, कुछ ऐसे वर्ग जरुर हैं जिन्हें कुछ विशिष्ट सुविधाएं दी जा सकती हैं।
जब उनसे पाटीदारों के आरक्षण के बारे में सवाल पूछा गया तो, पित्रोदा बोले कि पार्टी इस पर विचार करेगी।
बता दें सैम पित्रोदा को राहुल गांधी के बेहद करीबियों में से एक माना जाता है।
बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी ट्रेन, 13 किमी. बाइक से पीछा कर रोका इंजन
उल्लेखनीय है कि एक तरफ जहां गुजरात चुनाव नजदीक होने के चलते कांग्रेस लगातार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के समर्थन के लिए उनसे बातचीत कर रही है।
लेकिन पार्टी थिंकटैंक के एक बड़े नेता का ऐसा बयान चौंकाने वाला जरुर है।
बता दें कि बुधवार शाम हुई कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और पाटीदार आरक्षण समिति की बैठक बेनतीजा रही थी।
हालांकि बैठक के बाद पाटीदार नेताओं ने कहा कि उनकी मुलाकात अच्छे माहौल में हुई है। दो से तीन विकल्प कांग्रेस ने बताए हैं जिस पर पहले हार्दिक से और उसके बाद में समाज से चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि कांग्रेस को समर्थन देना है या नहीं।