रिपोर्ट: तेल पर 25 रुपए की छूट से मोदी सरकार को लगेगी 53 हजार करोड़ की चोट!

नई दिल्ली। तेल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग अपनी जेबें ढीली करने को मजबूर हैं। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों के साथ सरकार के लिए भी ये चिंता का विषय है। ऐसे में कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तेल की लगातार बढ़ती कीमतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने इस बात का दावा किया कि सरकार चाहे तो तेल की कीमतों में करीब 25 रूपये तक की गिरावट कर सकती है, लेकिन अपने निजी स्वार्थ के चलते वो केवल एक या दो रूपये की कमी कर जनता को धोखा दे रही है। वहीं क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की जो पी. चिदंबरम के बयान के बिलकुल उलट ही आंकलन पेश करती है।

यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण मंच से विपक्ष बजाएगा 2019 का बिगुल

पेट्रोल-डीजल

मूडीज की रिपोर्ट को देखते हुए ये साफ़ होता है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमते ही डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी की असल वजह है। मौजूदा स्थिति में दबाव के चलते यदि सरकार सब्सिडी देने के बारे में विचार करती है तो केंद्र पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा।

खबरों के मुताबिक़ मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में केंद्र को सब्सिडी के मामले में सावधान किया है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का कहना है कि साल 2018-19 के वित्त वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत चार से पांच हजार रूपये प्रति बैरल है।

यह भी पढ़ें : तूतीकोरिन: स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 11 की मौत

इस स्थिति में सरकार पर 35 हजार से 53 हजार करोड़ रूपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा। जो कि बीते तीन सालों की तुलना में कहीं ज्यादा है।

वहीं ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के अनुसार केंद्र ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए महज 250 अरब रूपये का प्रावधान किया है।

रिपोर्ट के अनुसार ऐसे में कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक होने पर ओएनजीसी और आयल इण्डिया से अतरिक्त वित्तीय बोझ उठाने को कहा जा सकता है।

इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया कि तेल की कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार अपने फायदे के लिए कीमतें कम नहीं कर रही।

चिदंबरम ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, “कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी। वे पेट्रोल की कीमत एक या दो रुपये कम करके लोगों को धोखा देंगे।”

चारों महानगरों में मंगलवार को तेल की कीमतों में करीब 30 पैसे की वृद्धि हुई। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 76.87 प्रति लीटर और मुंबई में 84.70 प्रति लीटर पर पहुंच गया।

चिंदबरम ने कहा, “सरकार को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये का मुनाफा हो रहा है। यह पैसों पर आम उपभोक्ताओं का हक है।”

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये बचा रही है और इसके अलावा वह प्रति लीटर पेट्रोल पर 10 रुपये का अतिरिक्त कर भी लगा रही है।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV