
मुंबई। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कं. लि. ने गुरुवार को कहा कि उसे आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने के लिए बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि सेबी ने उसके द्वारा नौ अक्टूबर को दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) पर अपना अंतिम अवलोकन पत्र जारी कर दिया है।
10 फीसदी वृद्धि दर हासिल करना चुनौतीपूर्ण : जेटली
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने यहां जारी एक बयान में कहा, “इस आईपीओ के तहत कंपनी 1.67 करोड़ से अधिक नए शेयर जारी करेगी। साथ ही 5.03 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगा।”
बयान के मुताबिक, इस आईपीओ से मिली राशि का उपयोग कंपनी अपनी वित्तीय हालत को सुधारने और भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
अगले 20 सालों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रकचर के रूप में दिखेगा भारत
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस कैपिटल लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।