Xiaomi ने पेश किया कम दाम में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफ़ोन

Redmi 4नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज यानी बुधवार को Xiaomi Redmi 4-16GB को बिक्री के लिए हरी झंडी दिखा दी है। Redmi 4 सस्ते दाम वाला लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफ़ोन है, जिसे यूज़र्स ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से खरीद सकते है।

होंडा ने लांच किया 125 सीसी का ये शानदार स्कूटर, जाने क्या है खास

बता दें कि फ़ोन की कीमत मात्र 6,999 रूपए रखी गई है। साथ ही इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है।

16 MP वाइड एंगल लेंस के साथ 20-20 MP कैमरे वाला वनप्लस-5टी एंट्री को तैयार

Redmi 4 के फीचर्स

फ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 296ppi है।

फ़ोन में 13MP का PDAF कैमरा दिया गया है। इससे फुल HD 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

यह 5-एलिमेंट लेंस से लैस है।

इसमें f/2.0 अपर्चर मौजूद है। यह HDR और पैनोरमा जैसे फीचर्स से भी लैस है। इसमें सामने की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है।

फ़ोन में सामने की की तरफ 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसमें 4100mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी का दावा है कि यह 2 दिनों तक कल सकती है।

इसका स्टैंडबाई टाइम 18 दिनों का बताया गया है। फ़ोन 4 1.4GHz के ओक्टा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है।

LIVE TV