Realme Pad X के 5G सपोर्ट वाले टैबलेट की भारत में पहली सेल, कीमत और फीचर्स ने किया सरप्राइज

Pragya mishra

Realme Pad X, स्मार्टफोन ब्रांड का 5G सपोर्ट वाले सबसे सस्ता टैबलेट की आज यानी 1 अगस्त, 2022 को पहली सेल है,जो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी उपलब्ध कर दिया गया है। डिवाइस के मुख्य आकर्षण में इसका बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और लाउड ऑडियो शामिल हैं।

स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए टैबलेट एक महत्वपूर्ण product बन गया है, जिसमें Xiaomi, Oppo और Realme जैसी कंपनियां अपने टैबलेट लॉन्च कर रही हैं। Realme ने अब भारत में कंपनी के latest Android टैबलेट Pad X को स्मार्टवॉच, TWS ईयरबड्स, मॉनिटर और अन्य जैसे अन्य उपकरणों के साथ लॉन्च किया।Realme Pad X एक एंट्री-लेवल डिवाइस है, जिसका लक्ष्य पहली बार टैबलेट इस्तेमाल करने वालों के लिए है। डिवाइस के मुख्य आकर्षण में इसका बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और लाउड ऑडियो शामिल हैं।Realme Pad X का मुकाबला Xiaomi Pad 5 और Oppo Pad Air से है।

आइए जानते हैं Realme Pad X की कीमत और फीचर्स के बारे में..

Realme Pad X की कीमत और उपलब्धता

Realme Pad X की कीमत 4GB वाई-फाई वैरिएंट के लिए 19,999 रुपये, 4GB LTE वैरिएंट के लिए 25,999 रुपये और 6GB LTE वैरिएंट के लिए 27,999 रुपये है।

Realme Pad X की स्पेसिफिकेशन

Realme Pad X में एंड्रॉयड 12 के साथ Realme UI 3.0 दिया गया है। इसमें 11 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1200×2000 पिक्सल है। टैबलेट के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इस टैब में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी है यानी जरूरत पड़ने पर टैब की स्टोरेज का इस्तेमाल रैम के तौर पर किया जा सकता है।

अगर बात करें कैमरे की तो Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के दौरान नीड के हिसाब से खुद ही जूम और फ्रेम को मैनेज करता है। साथ ही Realme Pad X में डॉल्बी एटमॉस के साथ चार स्पीकर हैं। इसके अलावा इसमें 8340mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Realme Pad X के साथ लो लैटेंसी Realme Pencil का भी सपोर्ट है। पेंसिल का बैकअप 10.6 घंटे का है। लेकिन पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड को अलग से खरीदना होगा।

LIVE TV