Realme 8 Pro लांच, कंपनी ने शेयर की 108MP वाले कैमरा फ़ोन की डिटेल्स

आज यानी 2 मार्च को चीनी स्मार्टफोन Realme 8 series को दुनिया के सामने पेश किया गया है। इस फ़ोन का कैमरा 108MP है जहा कंपनी का दावा है की यह बहुत खास रहेगा। इस मोबाइल फ़ोन का कैमरा इनबिल्ट पाया जाएगा। इसका कैमरा इतना शानदार होगा कि इस फोन से क्लिक की गयी फोटोज में काफी अच्छी क्वॉलिटी देखने को मिलेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि यह टिल्ट शिफ्ट टाइम लैप्स वीडियो, स्टेयरी टाइम लैप्स वीडियो और नये पोर्ट्रेट फिल्टर के साथ आएगा।

अब 108MP वाले कैमरे का मोबाइल फ़ोन भी उपलब्ध होगा। इस मोबाइल के कैमरे में आपको बिलकुल DSLR जैसे फीचर्स मिलेंगे। डार्क और लाइट एक्सपोज़र वाली बेहतरीन फोटोज आप इस फ़ोन से क्लिक कर सकेंगे। फोटोज ज़ूम करने के बावजूद फोटोज की क्वॉलिटी में कोई असर नहीं पड़ेगा और फोटोज के पिक्सेल वैसे ही क्लियर रहेंगे। Realme के Camera Innovation Event में दावा किया गया है कि Realme 8 Pro के कैमरे में 3x मोड मिलेगा।

Realme 8 Pro में ऑल न्यू Samsung ISOCELL HM2 108MP का कैमरा दिया गया है। इसका इफेक्टिव रेजोल्यूशन 12000/9000 है। जबकि सेंसर साइज 1/1.52 है। इसमें इन सेंसर जूम का सपोर्ट दिया गया है। इसके लिए 12MP लेंस का सपोर्ट दिया गया है। फोन में नया Starry टाइम-लैप्स वीडियो मोड दिया गया है। इस फीचर में 4 सेकंड में 15 फोटोज को कंबाइंड किया जा सकता है। इसमें 30fps टाइम-लैप्स वीडियो का सपोर्ट मिलेगा। फोन में नियो पोर्ट्रेट, डायनमिक बोकेह पोर्ट्रेट, AI कलर पोर्ट्रेट का सपोर्ट दिया गया है।

LIVE TV