हो जाएं तैयार, आज जारी होंगे प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड (रीजनल रूरल बैंक ऑफिसर स्केल-1)

बैंकिंग में सुनहरे भविष्य की तलाश करने वालों के लिए एक नई खबर आई है। आईबीपीएस रीजनल रूरल बैंक ऑफिसर स्केल-1 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकते हैं।

ibps rrb

परीक्षा की तिथियाँ – रीजनल रूरल बैंक (आरआरबी) ऑफिसर स्केल 1 की प्रीलिम्स परीक्षा 11, 12 और 18 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी। वहीं इसकी मुख्य परीक्षा सितंबर माह में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें:10 ऐसे स्टार्टअप्स जो चमका सकते हैं आपकी किस्मत

पदों की संख्या – आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल-1 की कुल 3,312 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिये होगा।

प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी,  ये दो सेक्शन होंगे। जिनमें दोनों में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:स्टार्टअप शुरू करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

इसमें उम्मीदवारों से रीजनिंग, जनरल अवेयर्नेस, न्यूमेरिकल एबिलिटी, लैंग्युएज पेपर और कंप्यूटर नोलेज के सवाल पूछे जाएंगे।

कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड – प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

LIVE TV