स्टार्टअप शुरू करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

आज कुछ साल पहले तक आप सोच भी नहीं सकते कि आप दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे अपने दोस्त या रिश्तेदार से वीडियो चैट कर सकते हैं, कहीं से खाना मंगा सकते हैं, कैब हायर कर सकते हैं। ये कमाल हुआ टैक स्टार्टअप्स की वजह है लेकिन आज भी ज्यादा टैक स्टार्टअप्स फेल हो जाते हैं। अगर आप टैक स्टार्टअप के बारे में सोच रहे हैं तो ये गलतियां करने से हर हाल में बचें।

स्टार्टअप

फेम के पीछे भागना : किसी भी स्टार्टअप की शुरुआत पैशन और फेथ के बलबूते पर होती है। यदि आप कंपनी के मिशन और प्रॉडक्ट पर भरोसा नहीं करेंगे तो सफलता मिलना नामुमकिन है लेकिन अक्सर फाउंडर्स अपने विजन को सारी दुनिया के साथ शेयर करने की जल्दबाजी में प्रेस कवरेज के पीछे भागते हैं, जबकि उनकी कंपनी का खुद को साबित कर पाना अभी बाकी होता है। आप कंपनी को साबित करें, कवरेज खुद मिलेगा।

रातों-रात सफलता चाहना : आप कई लोगों से सुनते हैं कि उन्हें ‘ओवरनाइट सक्सेस’ मिली और आप भी अपने निवेशकों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए जल्दी से रिजल्ट चाहते हैं। ऐसे में आप मार्केटिंग की मूलभूत चीज, कस्टमर के साथ रिलेशनशिप को इग्नोर करने लगते हैं।

हर जगह मौजूद रहना : आज दुनिया में ब्लॉग्स, वीडियो, सोशल मीडिया जैसी कई चीजें हैं जिनसे टैक स्टार्टअप की मार्केटिंग की जा सकती है लेकिन अगर आप हर प्लेटफॉर्म पर खुद ही, खासकर स्टार्टअप की शुरुआत में ही, मौजूद रहने की कोशिश करते हैं तो आपके ओवरऑल प्रयास बेहद प्रभावित होंगे। शुरुआत में वैसे भी आपके पास समय, एम्प्लॉइज और पैसे की कमी होती है, इसलिए अपने स्टार्टअप को मजबूत करने प्रयास करें।

LIVE TV