उधारदाताओं के चेहरे पर आई मुस्कान, जब अंबानी ने बताई RCom का कर्ज चुकाने की पूरी रणनीति

आरकॉम के कर्जमुंबई। रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के कर्ज का पूरा समाधान हासिल कर लिया है और आरकॉम 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज घटकर 6,000 करोड़ रुपये हो गया है। अंबानी ने संवाददाताओं से कहा, “हमने रिलायंस कम्युनिकेशन को मौजूदा कर्ज से बाहर निकालने का हल पा लिया है। स्पष्ट रूप से यह किसी समूह के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। आरकॉम का कर्ज 25,000 करोड़ रुपये से कम हो जाएगा, उधारदाताओं का कर्ज चुकाने की मुद्रीकरण प्रक्रिया जनवरी-मार्च 2018 त चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।”

Google दे रहा अपने साथ काम करने का मौका, जानिए कितना मिलेगा खर्चा

उन्होंने कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशन का कर्ज अक्टूबर 2017 में करीब 45,000 करोड़ रुपये था। आरकॉम के शेयर ने इस घोषणा पर तेजी से बढ़त दर्ज की और 30 फीसदी की ऊंचाई के साथ 21.33 रुपये पर बंद हुए।

घर बैठे शॉपिंग करने वालों के लिए बुरी खबर, Flipkart ने बेचा डुप्लीकेट प्रॉडक्ट

अंबानी ने कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशन व्यापारिक कंपनी है। कंपनी ने संपत्ति के मुद्रीकरण व रीयल एस्टेट को बेचकर इस कर्ज को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि नई कंपनी पर 6,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

अंबानी ने कहा, “कर्ज का इक्विटी में रूपांतरण नहीं होगा।”

LIVE TV