RBI Monetary Policy :RBI ने कि रेपो रेट में 50bps की बढ़ोतरी,महंगाई दर 7.1% से अधिक

Pragya mishra

भारतीय रिजर्व बैंक अपने तीन अगस्त से पांच अगस्त तक चली एमपीसी की बैठक के बादमौद्रिक नीति समिति ने शुक्रवार को रेपो दर में 50bps की वृद्धि की, ताकि इसे महामारी के पहले वाले स्तर पर ले जाया जा सके।

RBI Monetary Policy: बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति ने शुक्रवार को रेपो दर में 50 आधार अंकों की वृद्धि की, ताकि इसे महामारी के पहले वाले स्तर पर ले जाया जा सके। साथ ही अब, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) को समायोजित कर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है।

RBI MPC:( India’s Reserves Remain Fourth Largest Globally)

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रुपये की अस्थिरता को सीमित करने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बावजूद, भारत का (India’s Reserves Remain Fourth Largest Globally) रिजर्व वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा है। वहीं महंगाइ दर (inflation) FY23 मुद्रास्फीति 6.7 प्रतिशत पर देखी गई जो Q2 7.1 प्रतिशत पर -और Q3 6.4 प्रतिशत पर -Q4 5.8 प्रतिशत पर -Q1 FY24 5 प्रतिशत पर है।

LIVE TV