RBI से पहले इस बैंक ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जिसे जानकर ग्राहकों के उड़ जायेंगे होश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी 5 दिसंबर को ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना बेहद कम है। लेकिन बैठक से पहले ICICI बैंक, यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक ने ब्याज दरें बढ़ा दी है। इन बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ऐसे में होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों पर EMI का बोझ बढ़ जाएगा।

RBI से पहले इस बैंक

ICICI बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें- देश के तीसरे सबसे बड़े कर्जदाता ICICI बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित लेंडिंग रेट्स (MCLR) की लागत 10 आधार अंक (bps) बढ़ा दी है। इसका एक साल का MCLR अब 8।8 फीसदी है। अन्य कार्यकाल के लिए MCLR 8.55 फीसदी और 8.75 फीसदी के बीच है।

सारी कारें अब हो जाएँगी कूड़ा, लांच हो गयी ये अनोखी कार…खूबियाँ जानकर आप भी पड़ जायेंगे हैरत में

रिवाइज्ड रेट शनिवार से प्रभावी हैं। पिछले महीने की आखिरी में, SBI ने कुछ रिटेल टर्म डिपाजिट पर ब्याज दरें 10 bps बढ़ा दी थीं, जिससे यह संकेत मिलता है कि इस महीने के अंत में उधारी दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है।

ICICI बैंक ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)के मोनेटरी पॉलिसी निर्णय की घोषणा आने से ठीक पहले ही लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि RBI को रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर रख सकती है।

LIVE TV