राशन कार्ड के नियमों में हो रहे है बदलाव, अपात्र लाभार्थियों पर हो सकती है कार्यवाही

(अराधना)

राशनकार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा राशन कार्ड के कुछ खास नियम बताए गए है। इसके तहत अब सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों के लिए तय किये गए मानक बदल जाएंगे। नियम में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अपात्र लोग पहले से राशन कार्ड बना कर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फौरन इसे सरेंडर कर देना चाहिए। ऐसा नही करने पर वे कारवाई के हकदार होंगे। आइए जानते हैं नए प्रावधान के बारे में।

क्यों बदल रहे हैं मानक?

देश में कई अपात्र लोग फर्जी तरीके से राशन का फायदा ले रहे हैं। वितरण विभाग के अनुसार, इस समय देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट (National Food Security Act-NFSA) का लाभ उठा रहे हैं। इनमें आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी शामिल है। इसी कारणों से सरकार मानकों में बदलाव कर रही है। नए मानक को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि इसमें किसी तरह की गड़बड़ न हो सके।

वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना

राशन कार्ड स्कीम को सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार ने वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना शुरू की है। इसमें कहीं का राशन कार्ड कहीं लागू किया गया है। अब तक 32 राज्यों और केंद्रप्रशासित देशों में यह योजना लागू की जा चूकी है। इस योजना के तहत खाद्य सूरक्षा योजना में शामिल 86 फीसदी आबादी लाभ उठा रही है। प्रति माह करीब 1.5 करोड़ लोग एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाकर भी लाभ ले रहे हैं। सरकार लोगों की मदद के लिए फ्री राशन योजना को भी बढ़ा दी है। 

LIVE TV