मुंबई| सेलिब्रिटी किड्स और उनका करियर हमेशा चर्चा में रहता है। इंटरव्यू के दौरान स्टार्स से अक्सर उनके बच्चों को लेकर सवाल किए जाते हैं। हाल ही में रानी मुखर्जी को भी ऐसे ही कुछ सवालों से गुजरना पड़ा।
रानी और आदित्य चोपड़ा अपनी बेटी आदिरा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं। ऐसे में मीडिया हो या फैंस, आदिरा को लेकर हर किसी के जहन में कई सवाल उठते हैं। कुछ दिन पहले ही आदिरा 2 साल की पूरी हुई हैं।
बीते दिन अपनी कमबैक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रानी से आदिरा को लेकर भी कुछ सवाल पूछे गए। आदिरा पर रानी का कहना रहा कि उन्होंने और आदित्य ने निर्णय लिया है कि उनकी बेटी आदिरा लाइम लाइट से दूर रहेगी। आदिरा एक सामान्य जीवन जीएगी।
यह भी पढ़ें: ‘धड़क’ की खबरों के बीच करण ने पूरी की इस फिल्म की शूटिंग
यह भी पढ़ें: करारे एक्शन के साथ होगी सलमान की एंट्री, पूरे हफ्ते अकेले दहाड़ेगा टाइगर
रानी की अपकमिंग फिल्म ‘हिचकी’ का ट्रेलर बीते दिन लॉन्च हुआ है। वहां उन्होंने को बताया, “यह निर्णय मैंने और मेरे पति ने मिलकर लिया है। मुझे लगता है मेरे पति बहुत ही एकांत प्रिय व्यक्ति होने की वजह से चाहते हैं कि आदिरा एक सामान्य जीवन व्यतीत करे।”
उन्होंने कहा, “अपने आसपास की परिस्थितियों को देखते हुए, हमें हमेशा यह चिंता रहेगी कि हमारी बच्ची क्या कर रही है? कैसे कर रही है? इसके लिए अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत होगी”
रानी और आदित्य ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल, 2014 में इटली में शादी कर ली थी। फिल्म ‘मर्दानी’ के बाद एक बाद सुनहरे पर्दे पर फिल्म ‘हिचकी’ से उनकी वापसी हो रही है।
सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ‘हिचकी’ का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले मनीष शर्मा ने किया है। यह फिल्म अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी।