रणदीप की आखिरी मंजिल है…, आजमाना चाहते हैं लक

रणदीप रायनई दिल्ली:  टेलीविजन धारावाहिक ‘ये उन दिनों की बात है’ में समीर के किरदार में नजर आ रहे अभिनेता रणदीप राय की मंजिल फिल्में हैं। रणदीप का कहना है कि वह फिल्म जगत में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं।

झांसी के निवासी रणदीप चार साल पहले अपने सपनों को उड़ान देने के लिए सपनों के शहर मुंबई आए थे।

रणदीप ने इसके बाद 120 विज्ञापनों और कई शो जैसे ‘दिया और बाती हम’ तथा ‘सीक्रेट डायरीज’ में काम किया। इसके तहत ही उन्हें ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन’ पर प्रसारित हो रहे शो ‘ये उन दिनों की बात है’ में स्कूल के छात्र समीर के किरदार के लिए चुना गया।

यह शो 1990 दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें उनके लंबे बाल तथा स्टाइल ने उन्हें छोटे पर्दे का सलमान खान बना दिया है।

इस शो के बाद फिल्मों में काम करने के बारे में रणदीप ने कहा, “मैंने कभी भी टेलीविजन शो और फिल्मों के बीच अंतर नहीं किया। मुझे इस किरदार के लिए भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई लोगों का कहना है कि मुझे फिल्मों में हाथ आजमाना चाहिए। इस शो के समाप्त होने के बाद मैं कोशिश जरूर करूंगा।”

 

रणदीप ने कहा कि उन्होंने कभी फिल्मों के लिए ऑडिशन नहीं दिया और उन्हें जो भी मिला है कड़ी मेहनत की वजह से ही मिला है। वह भले ही फिल्मों में जाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उनकी टीवी से ब्रेक लेने की कोई योजना नहीं है।

LIVE TV