हिन्दू युवा वाहिनी अध्यक्ष का फरमान, राम मंदिर नहीं बना, तो किसी और दल में हो जायेंगे शामिल

तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। हिंदु युवा वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने लखनऊ के स्थानीय प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में वाहिनी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदु युवा वाहिनी

आज हुई इस प्रेसवार्ता में सुनील सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी राम मंदिर, धारा 370 सहित जिन मुद्दों के आधार पर केंद्र सरकार में आई थी। अगर वो पूरा नहीं करती है, तो हम बीजेपी सरकार को छोड़ किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

इसके साथ ही कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर नहीं बनाया इसीलिए लगातार उप चुनाव हार रही है। और अगर बीजेपी राम मंदिर नहीं बनाती है, तो आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश में दहाई के आंकड़े को भी पर नही कर पायेगी।

यह भी पढ़ें:- कबीर के निर्वाण स्थल में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान, मोदी करेंगे शिलान्यास

इसके साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के सीता का जन्म टेस्ट ट्यूब बेबी टेक्नोलॉजी के बयान पर कहा कि हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं और बीजेपी पार्टी से जुड़े इस तरह के लोग मिशन 2019 के लिये ताबूत की कील साबित होंगे।

यह भी पढ़ें:- सीबीआई का दरोगा बनकर वसूली करता था 10वीं पास, पुलिस ने इस जुगाड़ से किया गिरफतार

सुनील सिंह ने अपनी बात में साफ तौर से कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी का ऐलान जो हिंदुत्व और राममंदिर के एजेंडे पर काम करेगा। हिन्दू युवा वाहिनी उसी के साथ रहेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV