दिवाली से पहले बन जाएगा अयोध्या में राम मंदिर : सुब्रमण्यम स्वामी
लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगले साल दिवाली तक अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा। राम मंदिर बनाने की भूमिका तय हो गई। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद का होना भी संदेहास्पद है।
यह भी पढ़ें:- ‘निजी फायदे के लिए राममंदिर का राग अलाप रहे वसीम रिजवी’
स्वामी ने स्पष्ट कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जो पूजा के मूल अधिकारों से जुड़ी है। पांच दिसम्बर को इस याचिका पर सुनवाई होगी। स्वामी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के अशोक सिंघल जाते-जाते राम जन्मभूमि केस का जिम्मा उन्हें सौंप गए थे। इसलिए वह सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मस्जिद केवल नमाज पढ़ने की जगह है। सऊदी अरब, तुर्की में सड़कें बनाने के लिए सैकड़ों मस्जिदें तोड़ी गई हैं। सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि मस्जिद इस्लाम में अनिवार्य चीज नहीं है।
स्वामी का कहना है कि सुप्रीमकोर्ट में दायर याचिका पर अगले वर्ष मार्च तक सुनवाई पूरी हो जाएगी और तीन से चार- माह में फैसला आ जाएगा। स्वामी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में ही होगा।
यह भी पढ़ें:-UP सरकार के मंत्री नंदी की पत्नी और BJP प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता की संपत्ति होगी नीलाम
स्वामी का कहना है कि अयोध्या में अभी 27 मस्जिद हैं वे ही सूनी पड़ी हैं, वहां एक और मस्जिद बनाने का क्या तुक है?
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट से बाहर भी समझौते की पहल जारी है। श्रीश्री रविशंकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता निकालने की कोशिश में उत्तरप्रदेश के दौरे पर भी थे। अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात की ताकि यह विवाद जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।
देखें वीडियो:-