Ram Mandir Bhoomi Pujan Update : अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम, एसपीजी ने संभाला मोर्चा

अयोध्या. श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां ज़ोरों पर है। भूमिपूजन में अब सिर्फ 1 ही दिन बाकि है। मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार यानि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर की नीव रखेंगे। इसके लिए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। यहां एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी है। आपको बता दें, अयोध्या की सीमा सील कर दी गई है। इसके साथ ही 5 अगस्त तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है।

भूमि पूजन के लिए सिर्फ 175 अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है। इसमें कुछ कर सेवकों के परिवार को भी निमंत्रण दिया गया है। बता दें, श्री राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के लिए संपूर्ण देश के 2000 पवित्र स्थनों से मिट्टी और जल अयोध्या लाया गया है। जिसके चलते 100 से ज्यादा नदियों का जल अयोध्या लाया गया है। श्री राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान 9 शिला के पत्थर भूमि पूजन के दौरान रखे जाऐंगे। इन नौ शिलाओं का पूजन पीएम मोदी करेंगे। 9 शिलाऐं 1989-90 के दौरान राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी हैं। इनमें से एक शिला को गर्भगृह में रखा जाएगा, बाकि की 8 शिलाओं को अन्य स्थानों पर स्थापित किया जाएगा।

LIVE TV