महोबा: विधवा ने ससुरालियों पर मारपीट व प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, एसपी की चौखट पर लगाई गुहार

बुंदेलखंड के महोबा में विधवा महिला ने अपने ससुरालीजनों पर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके ससुरालीजन आये दिन उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे, जिसकी वजह से वह अपने ससुराल से दूर मुख्यालय में पति द्वारा बनवाए गए मकान में रहकर अपने बच्चों का पालन पालन पोषण करती है, लेकिन इसके बावजूद भी उसके ससुरालियों ने खेती की फसल का हिस्सा बांटने के बहाने बुलाकर उसके साथ मारपीट की।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैपुरा खुर्द गांव का है, जहां की निवासी अंजू ने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद ससुरालीजनों द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर वह अपने बच्चों को लेकर शहर के आलमपुरा में पति द्वारा बनवाए गए मकान में रहने लगी और उसे 11 वर्षों से ना तो उसके हिस्से की फसल दी और ना ही जमीन। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती 14 अप्रैल को उसके ससुर मंगल सिंह द्वारा फसल का हिस्सा देने की बात कह कर गांव बुलाया था, लेकिन एक हफ्ते बाद जब फसल का बटवारा होना था तो उसी रात पीड़िता को बुरी तरह मारा पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आईं।

हालांकि जान बचाने के लिए वह किसी तरह मौका देखकर वहाँ से भाग निकली, और सुबह पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने फसल को एक कमरे में रखवा कर ताला लगा दिया, और एक चाबी पुलिस के पास व दूसरी पीड़िता को दी गई।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने पुलिस से साँठगाँठ कर दो ट्राली अनाज पहले ही बेच दिया, और 5 मई को शेष अनाज बेचने महोबा मंडी आए हुए थे। लेकिन जब उसे सूचना मिली तो उसने डायल 112 पर फोन किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने बकाया आधी ट्रॉली अनाज उसके घर में रखवा दिया।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं उसकी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

LIVE TV