सपा का टिकट वापस कर बीजेपी में शामिल हुए थे राजू श्रीवास्तव, सीएम योगी ने बनाया चेयरमैन

लखनऊ फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन औऱ हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू को जिम में वर्कआउट के दौरान आया था हार्ट अटैक जिसके बाद एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कारया गया था। इसी बीच आज उन्होंने एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। आपको बता दे कि, राजू श्रीवास्तव ने यूं तो 80 के दशक से मनोरंजन की दुनिया में संघर्ष करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनको अपने टैलेंट के हिसाब से पहचान नहीं मिल पा रही थी।

हालांकि इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से हिंदी सिनेमा जगत में कदम तो जरूर रख लिया था, फिर भी राजू को अभी काफी लंब सफर तय करना था। राजू श्रीवास्तव हास्य कलाकार होने के साथ ही राजनीति में चर्चाओं का केंद्र रहते थे। उन्होंने 2012 में समाजवादी पार्टी से जुड़कर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।

समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें सांसद पद के लिए टिकट दिया था। हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से उन्होंने कुछ दिन बाद ही टिकट वापस कर दिया। इसके बाद राजनाथ सिंह ने उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया। इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें बीजेपी में शामिल किया। जिसके बाद वह पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान मिशन के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया साथ ही पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक की भी जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया।

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था. बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। राजू को कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से पहचान मिली थी। इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, राजू श्रीवास्तव ने 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं ।

राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी के बाद राजनीति जगत में कदम रखा और वह बिना किसी गॉडफादर के जीवन में सफलता हासिक करते चले गए। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा पर कसा था तंज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो यूपी चुनाव के दौरान जमकर वायरल हुआ था। उस वीडियो में उन्होंने सपा पर तंज कसा था। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि ‘यार सौ की सीधी बात है, बीजेपी में बहू-बेटियां सुरक्षित है। इसीलिए मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भी बीजेपी में आई हैं। इसे कहते हैं समझदारी।’

LIVE TV