मुख्य सचिव से हाथापाई दुर्भाग्यपूर्ण, बिना डर के काम करें अधिकारी

नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले से उन्हें गहरी पीड़ा पहुंची है।

राजनाथ सिंह

राजनाथ ने ट्वीट किया, “दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से जुड़ी घटना से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। सिविल सेवकों को गरिमा के साथ और डर के बिना काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए।”

इससे पहले, सोमवार देर रात मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ आप विधायको द्वारा हाथापाई करने की खबर आई थी। इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने केजरीवाल के इशारे पर चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से बदतमीजी और धक्का मुक्की की थी।

चीफ सेक्रेटरी

हालांकि सीएम केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। चीफ सेक्रेटरी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर फिजिकली असॉल्ट का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें-रेप आरोपियों पर बरपा जनता का कहर, बीच बाजार में जिंदा फूंका

इसके मुताबिक, यह सबकुछ सीएम की मौजूदगी में हुआ, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को विपक्ष का तगड़ा विरोध भी झेलना पड़ रहा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-पढ़िए घोटालेबाज विक्रम कोठारी का इतिहास, ऐसे गटके हजारों करोड़

 

LIVE TV