भारत के इस राज्य में FB, WhatsApp, Instagram पर लगा बैन, जानें वजह
अगर आप सोशल मीडिया के दिवाने हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है। दरअसल, एक राज्य में नकल को रोकने के लिए पूरी तहर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। साथ ही फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसी मेसेजिंग एप को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। हम जिस राज्य की बात कर रहे हैं वह राजस्थान है।
जहां के भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अजमेर व अन्य जिलों में बुधवार को इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी। क्योंकि इन जिलों में आज राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा है। जिसको ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से यह कदम परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और नकल पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए किया गया है। हालांकि, पाबंदी वाले जिलों में ब्रॉड बैंड, लीज लाइन के द्वारा इंटरनेट सेवा का प्रयोग किया जा सकता है।
इसे लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट पर प्रतिबंध सिर्फ परीक्षा के दौरान ही जारी रहेगा। परीक्षा खत्म होने के सभी सेवाएं दोबारा से चालू कर दी जाएंगी यूजर्स परीक्षा खत्म होने के बाद इंटरनेट सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
जानें कहां कितने तक बंद रहेगा इंटरनेट
राजस्थान के भरतपुर में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक इंटरनेट पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक सेवाएं बाधित रहेंगी। वहीं, सवाई माधोपुर में सुबह आठ से एक बजे तक तो वहीं अजमेर संभाग के तीन जिलों में सुबह छह बजे से दोपहर 1 बजकर 30 बजे तक इंटरनेट पूरी तरह बंद रहेगा।