राज ठाकरे ने दिवाली पर सार्वजनिक किए अपने कार्टून, सियासी गलियारों में मची हलचन

रिपोर्ट—सचिन धूमड़े
महाराष्ट्र। नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे जिस तरह से अपनी तीखी बोली के लिए प्रसिद्ध है वैसे ही वह एक कलाकार भी है। वह एक अच्छे चित्रकार भी है। दिवाली के पावन मौके पर राजनीति पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपनी कार्टून चित्रों की श्रृंखला शुरू की है। यह श्रृंखला 6 तारीख से 9 तारीख के बीच में प्रसिद्ध की जा रही है। इस श्रृंखला में राजनीति पर तीखे प्रहार करते हुए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नितिन गडकरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन को निशाना बनाया है।

 नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे

राज के इस व्यंग्यचित्र की खूब चर्चा है। सोशल मीडिया पर भी यह कार्टून छाया हुआ है। राज ने अपने फेसबुक वॉल पर भी यह व्यंग्यचित्र पोस्ट किया है। दिवाली त्योहार के अलग-अलग दिनों के अलग-अलग महत्व के अनुसार उन्होंने अपने कार्टून चित्र प्रसिद्ध किए हैं।

उसमें पहले नरक चतुर्थी के अवसर पर जो चित्र प्रसिद्ध किया है, उसमें उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है उन्होंने जो चित्र बनाया है, उसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिवाली के सुबह भाजपा को आए सपने को दिखाया है, उसमें उन्होंने अमित शाह को नरकासुर के रूप में दर्शाया है। इस अवसर पर कांटेदार फल को पैर के नीचे कुचलने की प्रथा है उसमें अमित शाह को ही कांटेदार फल के रूप में दर्शाया है।

अरुण जेटली से मिले हिमाचल के मुख्यमंत्री, आसान ऋण सुविधा का आग्रह

इसी अवसर को दर्शाने वाले और एक चित्र को राज ठाकरे ने प्रसिद्ध किया है उसमें देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए अभ्यंग स्नान के लिए देवेंद्र फडणवीस बैठे हुए दिखाएं हैं और कोई एक व्यक्ति आकर उनको बता रहा है, उनके घर के बाहर महाराष्ट्र की गुस्साई जनता खड़ी है और वह उन्हें धोने के लिए तैयार है, उन्हें अंदर भेजूं क्या यह उनके कान में बता रहा है।

इसी श्रंखला में निकालें अगले चित्र में राज्य के युती सरकार पर निशाना साधा है इस चित्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे किसान परिवार की आरती उतार रहे हैं लेकिन पीछे से किसान महिला बोल रही है कि उन्हें एक पाई भी नहीं देना है।

लक्ष्मी पूजन के महत्व को दर्शाने वाले कार्टून चित्र में भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाना बनाया है, उन्होंने बनाए चित्र में लक्ष्मी माता, मोदी, गडकरी और फडनवीस इन तीनों नेताओं से बात करती हुई दिखाई है। इस चित्र में भाजपा के जिन नेताओं के दीवार पर फोटो लगाए हुए दिखाएं हैं और इन फोटो को देखते हुए लक्ष्मी माता कह रही है। बाबा नो पिछले साढ़े 4 वर्षों में जनता के सामने फेंके गए हजारों लाखों करोड़ों के आंकड़े सुनकर मैं तो हैरान हूं। इस चित्र को लक्ष्मी पूजन ऐसा ही शीर्षक दिया हुआ है।

सड़क हादसे में 5 की मौत 8 गंभीर 32 घायल

धनत्रयोदशी का महत्व बताने वाला जो चित्र राज ठाकरे ने बनाया है। आईसीयू से अंदर भारत को दिखाया है और बाहर कुछ लोग खड़े हैं, उनको वह बता रही है कि पिछले साढे 4 सालों में इनके ऊपर बहुत सारा अन्याय हुआ है लोकसभा चुनाव के बाद यह होश में आएंगे।

राज ठाकरे राजनेता के साथ-साथ राज एक अच्छे कार्टूनिस्ट को तौर भी जाने जाते हैं। व्यंग्यचित्र बनाने की कला उन्होंने अपने चाचा शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे से सीखी थी। बालासाहेब जिस तरह से राजनीतिक और सामाजिक हालात को लेकर अपने विपक्षियों पर कार्टून के जरिए हमले बोलते थे, उसी अंदाज में राज के व्यंग्यचित्र भी प्रभावी असर छोड़ते हैं।

LIVE TV