बॉलीवुड के शोमैन के कुछ अनसुने किस्से, जो पहले नहीं सुने होंगे

 राज कपूरमुंबई : बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर का आज जन्मदिन है. 14 दिसंबर 1924 को जन्मे राज कपूर ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज किया है. एक्टिंग के मामले में आज भी कपूर खानदान का कोई सानी नहीं है. आज राज कपूर के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी अनसुनी बात.

एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी अपने हाथ आजमाए हैं.

राज कपूर का जन्म पृथ्वीराज कपूर और रामसरणी देवी कपूर के घर पेशावर (पाकिस्तान) में एक पठान हिंदू परिवार में पैदा हुआ था. खबरों के अनुसार उनका असली नाम राज नहीं बल्कि रणबीर था, जो अब उनके पोते का नाम है.

केवल 24 साल के थे जब उन्होंने मशहूर बैनर आर. के. फिल्म्स स्थापित किया. उन्होंने फिल्म ‘आग’ के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की और उस समय के सबसे कम उम्र के निर्देशक बन गए.

राज कपूर फिल्म हिना का भी निर्देशन करने वाले थे लेकिन 1988 में उनके निधन के बाद रणधीर कपूर ने फिल्म का निर्देशन किया और फिल्म 1991 में रिलीज की गई.

यह भी पढ़ें : मास्टरमाइंड विकास ने लिया बेनाफ्शा के लिए स्टैंड, शेयर कर दी ऐसी पोस्ट…  

दिलीप कुमार की शादी में बारात की अगुवाई स्वर्गीय राज कपूर, उनके पिता दिवंगत पृथ्वीराज कपूर और स्वर्गीय देव आनंद ने की थी.

राज कपूर ने लगभग 20 फिल्मों में संगीत निर्देशक जोड़ी शंकर और जयकिशन के साथ मिलकर काम किया था.

राज कपूर ने फिल्म ‘इंकलाब’ (1935) में एक बाल कलाकार के रुप में काम किया था. उसके 12 साल बाद उन्हें अपना पहला ब्रेक मिला था।. पहली फिल्म ‘नील कमल’ में उनके साथ मधुबाला थी.

उनके बेटों ने उनकी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी. ऋषि कपूर ने उनकी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ और रणधीर कपूर ने ‘कल आज और कल’ में काम किया था.

राज कपूर को बॉलीवुड सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते. 1971 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था. उनके सम्मान में उनका चेहरा छपा हुआ एक डाक टिकट 2001 में भारतीय डाक सेवा के द्वारा जारी किया गया था.

ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म ‘आनंद’ बनाने का फैसला राज कपूर की मृत्यु के बाद किया था क्योंकि राज कपूर उनके बेहद अच्छे दोस्त थे.

राज अस्थमा से पीड़ित थे और माना जाता है कि 63 वर्ष की आयु में इसी कारण से उनकी मृत्यु हुई. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाले दिन भी गिर गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्होंने एक महीने बाद दम तोड़ दिया था.

उनका निधन 2 जून 1988 को हुआ था.

LIVE TV