राजभवन गोलीकांड: पुलिस ने किया क्राइम सीन रिक्रिएट, डीजीपी ओपी सिंह भी रहें मौजूद

उमेश मिश्रा

लखनऊ। राजभवन के गेट के बाहर हुई हत्या और लूट की घटना के 22 घण्टे बीतने के बाद भी लखनऊ पुलिस के हाथ खाली है। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद मौके पर सूबे की पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह के साथ एडीजी लॉ एंड आर्डर और तमाम अधिकारी भी पहुचे थे।

राजभवन गोलीकांड

हालांकि हज़रतगंज में हुई घटना के बाद डीजीपी कार्यालय से एसटीएफ की टीम को भी लगाया था। लेकिन अभी तक यूपी पुलिस के हाथ खाली है। जिसके लिए सोशल मीडिया पर लुटेरे की फ़ोटो और वीडियो वायरल कर जनता से भी सहयोग मांगा गया है।

यह भी पढ़ें:- अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

आज कल हुई घटना का नाट्य रूपांतरण किया गया इस दौरान एफएसएल की टीम मौजूद रही और कैश वैन के ड्राइवर राम सेवक से घटना को समझा गया।

लखनऊ में हुई दिनदहाड़े लूट और हत्या की वारदात से जहाँ पुलिस विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं। वहीँ पुलिस लूटेरे को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आज एफएसएल की टीम ने मौके पर जा कर एक बार घटना का क्रम समझा और साक्ष्य जुटाएं।

यह भी पढ़ें:- मामूली विवाद पर युवक की हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया हाईवे जाम

लखनऊ पुलिस ने ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर हर तरफ लुटेरे की फोटो और वीडियो भी वायरल की है ताकि लुटरे को पकड़ा जा सके। क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान मौजूद अधिकारी ने बताया कि हम लोग रिक्रिएशन से स्थिति समझने की कोशिश करते हैं कि किस तरह घटना को अंजाम दिया गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV