कालीचरण महाराज को महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पड़ी करने के मामलें में खजुराहो से किया गया गिरफ्तार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने मप्र से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की रायपुर पुलिस ने एमपी के खजुराहो के एक होटल से कालीचरण को गिरफ्तार किया है। दोपहर तक कालीचरण को पुलिस रायपुर लाएगी। कालीचरण के खिलाफ रायपुर में गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. साइबर सेल प्रभारी अभिषेक माहेश्वरी ने कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कालीचरण महाराज की अभद्र टिप्पणी को लेकर काफी बवाल हो चुका है। वहीं, सियासत भी गरमा गई है।

क्या है पूरा मामला

कालीचरण महाराज ने हाल ही में रायपुर में आयोजित एक धार्मिक संसद में महात्मा गांधी के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया। हंगामे के बढ़ने के बाद ही तय हुआ कि कालीचरण महाराज को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिनों इस मामले में बेहद सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद सक्रिय हुई रायपुर पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के खुजराहो स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। रायपुर पुलिस ने आज सुबह करीब 4 बजे कालीचरण को गिरफ्तार किया है। कालीचरण खुजराहो में बागेश्वर धाम के पास ठहरे थे।

गौरतलब है कि रायपुर में आयोजित धर्म संसद के आयोजन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कालीचरण महाराज ने अपने भाषण में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की। कालीचरण महाराज ने धर्म सांसद के मंच से महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नाथूराम गोडसे की खुलकर तारीफ की थी।

उसके बाद धर्म संसद के आयोजन को लेकर भी सवाल उठाए गए। इस मामले में कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज करने के बाद भी कालीचरण नहीं रुके। कालीचरण ने दूसरे दिन एक और वीडियो बनाकर फिर चुनौती दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कालीचरण महाराज के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ शांति का द्वीप है और इसमें ऐसी चीजों का कोई स्थान नहीं है।

LIVE TV