शादी, पार्टी या हो टूर… रेलवे की ये ‘स्पेशल स्कीम’ सफ़र बना देगी और भी सुहाना

नई दिल्ली। अगर आपका विवाह आपके घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो रहा है और आप अपने बारातियों को बारात में ऐशो-आराम के साथ ले जाना चाहते हैं। जिसमें उन सभी बुनियादी सुविधाओं का भण्डार हो जो आपके बाराती चाहते हैं। ऐसे में विकल्प के तौर पर भारतीय रेलवे आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है।

शादी, पार्टी या हो टूर

दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर एक ऐसी नई व्यवस्था बनाई है, जिसमें आप रेलवे के बड़े अफसरों की तर्ज पर उन सभी मूल-भूत सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जो रेलवे के अधिकारी अपने सफर के दौरान उठाते हैं।

कोच में कटवा सकते हैं दाढ़ी-बाल

भारतीय रेलवे की नई व्यवस्था के मुताबिक, यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपको अपने दाढ़ी-बाल बनवाने हैं तो कोच मे आपके लिए सैलून की व्यवस्था होगी जहां आप जाकर लाभ उठा सकते हैं। लेकिन ये तभी संभव होगा जब आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के कार्यालय से बुकिंग करवाते हैं।

शादी के लिए ऐसे कराएं कोच की बुकिंग

रेलवे की वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आप को सबसे पहले अपने निकटतम आईआरसीटीसी के कार्यालय पर लगभग तीन से चार हफ्ते पूर्व जाकर अपनी शादी के दिन, तारीख और बारातियों की संख्या का विवरण देना होगा। इसके बाद आपको बताया जाएगा कि आपका कोच कौन-सी मेल अथवा एक्सप्रेस में लगाया जाएगा।

कोच में मिलने वाली सुविधाएं

ट्रेन में जब आप सफर कर रहे होंगे तो उस वक्त कोच में टेलीविजन लगा होगा जिससे आप मनोरंजन के साथ-साथ अपने सफर को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। इसके अलावा छह सीटर बेड होगा। जिसपर आप आराम से सो सकते हैं। साथ ही कोच में दो सयन कक्ष भी होगा जिसमें नहाने के लिए बाथटब वाला स्नान घर जुड़ा होगा।

डाइनिंग रूम भी होगा कोच के अंदर

सफर के दौरान आप अपने साथियों के साथ डाइनिंग रूम में कुर्सियों पर बैठकर भोजन भी कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने आपके लिए पढ़ने-लिखने का भी खास ध्यान दिया है। जहां पर आप आराम से बैठ कर लिख-पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- राज्यसभा चुनाव के लिए जेटली ने दाखिल किया नामांकन

फिलहाल, अभी ये सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी के बुकिंग काउंटर से ही प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- मूर्ति तोड़ने वालों पर तस्लीमा नसरीन ने साधा निशाना, कहा- अभी मोहम्मद बनने से हो दूर

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अगर जनता इस व्यवस्था का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाती है तो हम इसको बहुत जल्द ही आईआरसीटीसी के वेबसाइट से भी मुहैया करवाएंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV