राहुल ने मोदी स्टाइल में बरसाया प्यार, बोले- भाजपा वालों, लव यू ऑल

राहुल गांधीनई दिल्ली। इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी तीर बाजी हो रही है। कभी राहुल गांधी पीएम मोदी पर कटाक्ष करते नजर आते हैं तो कभी पीएम मोदी राहुल पर पलटवार करते हैं। बता दें कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर राहुल पीएम मोदी से लगातार 22 दिनों तक सवाल पूछ रहे हैं। फिलहाल, अभी तक राहुल ने 7 वां सवाल प्रधानमंत्री पर दागे हैं।

लेकिन मंगलवार को राहुल ने प्रधानमंत्री से मंहगाई के मुद्दे पर सवाल पूछते हुए आंकड़ो में कुछ गलती कर दी थी। जिसको निशाना बनाते हुए भाजपा नेताओं ने उनपर जमकर हल्ला बोला था।

गुजरात चुनाव: बाबा साहब और पटेल के साथ कांग्रेस ने किया धोखा

वहीं भाजपा को जवाब देते हुए राहुल ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे बीजेपी के दोस्तों, नरेंद्र भाई से उलट मैं एक इंसान हूं। हम गलतियां करते हैं और इसी से हमारी जिंदगी थोड़ी मजेदार बनती है। मेरी गलती सुधारने के लिए शुक्रिया, कृप्या आगे भी सुधारते रहें। ये मुझे सुधारने में मदद करेगा। लव यू ऑल।

आपको बता दें कि मंगलवार को राहुल ने पीएम मोदी पर 7वां सवाल दागा था जिसमें उन्होंने गलत आंकड़ा लगा दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने आंकड़ों में सुधार कर दोबारा सवाल को ट्वीट किया था।

दलित से शादी करने पर आपको मालामाल करेगी केन्द्र सरकार

राहुल ने जो नया ट्वीट किया था, वह पुराने जैसा ही है। बस इसमें जो बढ़ोतरी के आंकड़े हैं उन्हें रुपए के आधार पर दिया है। इससे पहले वाले ट्वीट में उन्होंने बढ़ोतरी वाले आंकड़ों को प्रतिशत के हिसाब से दिया था।

राहुल का 7वां ट्वीट-
जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई, GST सारी कमाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई। बढ़ते दामों से जीना दुश्वार बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?’

LIVE TV