गुजरात चुनाव: बाबा साहब और पटेल के साथ कांग्रेस ने किया धोखा
नई दिल्ली| गुजरात में पहले चरण के चुनाव में अब बहुत ही कम वक़्त बचा है. पीएम नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी सभाएं करने में लगे हुए हैं. चुनाव के सिलसिले में मोदी ने बुधवार को धुंधका में चुनावी रैली की.
गुजरात चुनाव
बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के जन्मदिन पर उनको याद करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की. इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
साक्षी महराज ने राहुल को बताया ‘खिलजी की औलाद’, कांग्रेस ने कहा- इसे पागलखाने भेजो
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया. सरदार पटेल के साथ अन्याय किया गया. वो सिर्फ अपना पेट भरना जानते हैं.
उन्होंने कहा कि एक परिवार (गांधी-नेहरू परिवार) की भलाई के लिए कई बार साजिशें हुईं. ऐसी व्यवस्था बनाई गई कि बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया जा सके.
बाबरी मस्जिद विध्वंस: वो घटना जिसने श्री राम के साथ बाबर को भी ‘हीरो’ बना दिया
उन्होंने कहा कि गुजरात में पहले टैंकर राज था जिसपर कांग्रेस के लोगों और उनके रिश्तेदारों का अधिपत्य था. बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद इसे खत्म किया.
उन्होंने कहा कि पहले यहां आए दिन कर्फ्यू लगता था, अब उस दौर का खात्मा किया गया और लोग सुरक्षित महसूस करते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कानून और व्यवस्था में सुधार हुआ है. हमनी यहां 12 हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली की स्थिति मजबूत की.
उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक बहुत बड़ा मुद्दा है. इस पर पर्दा डालने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन इस मुद्दे पर मैं चुप नहीं रहूंगा. मेरे लिए चुनाव बाद में है देश पहले है.