थरूर के बयान पर राहुल माफी मांगें या पार्टी से बाहर करें : विजयवर्गीय

भोपाल। कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री को आरएसएस के एक नेता के हवाले से ‘शिवलिंग पर बैठा बिच्छू’ बताए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला किया।

विजयवर्गीय

उन्होंने मांग की है कि थरूर के इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी माफी मांगें या उन्हें कांग्रेस से बाहर करें। विजयवर्गीय ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “एक ओर राहुल गांधी महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता शशि थरूर शिवलिंग पर चप्पल मारने की बात करते हैं, क्या यह उचित है?”

उन्होंने कहा कि थरूर के बयान के लिए राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगें या थरूर को पार्टी से बाहर निकालें।

विजयवर्गीय ने कहा कि यदि राहुल गांधी शशि थरूर के बयान से सहमत हैं तो देश की जनता यह समझ जाएगी कि वे मंदिर जाने, तिलक लगाने और जनेऊ पहनने का सिर्फ ढोंग कर रहे हैं और अगर राहुल गांधी को यह लगता है कि शशि थरूर ने गलत कहा है तो उनको सार्वजनिक तौर पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए या शशि थरूर को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए।

जुड़वां बेटियों को बेचने पर पिता गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा

भाजपा महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी, उसके बाद एंटनी कमेटी बनी थी। उस कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें यह उल्लेखित था कि कांग्रेस पार्टी की पहचान मुस्लिम पार्टी के रूप में है और चाल-चरित्र और चेहरा बदलने की आवश्यकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रिपोर्ट की उन्हीं आवश्यकताओं के लिए मंदिर-मंदिर जाने का नाटक कर रहे हैं।

#राममंदिर: विश्व हिंदू परिषद ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, निर्माण कार्य में आई तेजी!

उन्होंने कहा कि मंदिर जाने से सद्बुद्धि आती है, भले ही राहुल गांधी विशेष प्रयोजन के लिए मंदिर-मंदिर जा रहे हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि देंगे, ताकि वे शशि थरूर के बयान पर जनता से माफी मांगें या उन्हें पार्टी से बाहर करें।

देखें वीडियो:-

LIVE TV